Sensex & Nifty Shares: घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का नया रिकार्ड बनाने का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी है। आज के कारोबार की शुरुआत भी ओपनिंग का All Time High रिकॉर्ड बनाने के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में मुनाफा वसूली की वजह से कुछ देर के लिए शेयर बाजार लाल निशान में भी कारोबार करता रहा। लेकिन इसके बाद एक बार फिर खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन मजबूती का नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा। BSE का सेंसेक्स आज पहली बार 79 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद Sensex 0.38 प्रतिशत और Nifty 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती पहले घंटे का कारोबार होने के बाद Stock Market के दिग्गज शेयरों में से UltraTech Cement, Grasim Industries, Dr Reddy’s Laboratories, JSW Steel और Reliance Industries के शेयर 4.29 प्रतिशत से लेकर 1.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर HCL Technology, Maruti Suzuki, Tech Mahindra, Mahindra & Mahindra और Coal India के शेयर 0.85 प्रतिशत से लेकर 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,222 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,313 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 909 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
BSE का सेंसेक्स आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 84.42 अंक की बढ़त के साथ 78,758.67 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनाने की वजह से ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 78,467.34 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में तेजड़ियों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक अभी तक के सर्वोच्च स्तर 79,013.76 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मामूली बिकवाली होने के कारण ये सूचकांक 79 हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 296.05 अंक की बढ़त के साथ 78,970.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही NSE के निफ्टी ने भी आज 12.75 अंक की तेजी के साथ लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 23,881.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 23,805.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। बाजार में लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक करीब 100 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 23,966.40 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 86.95 अंक की मजबूती के साथ 23,955.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Sensex & Nifty Shares: also read- Share Market: ग्लोबल मार्केट में बना दबाव, एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का दबाव
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 620.73 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ 78,674.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 147.50 अंक यानी 0.62 की तेजी के साथ 23,868.80 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।