रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिला टीम चमकी, चैंपियनशिप में बनी प्रथम रनर-अप

अखिल भारतीय रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला टीम ने 46 अंक के साथ प्रथम रनर-अप स्थान प्राप्त किया। टीम ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते।

बिलासपुर/रायपुर। देहरादून (उत्तराखंड) में 20 से 24 नवंबर तक आयोजित 21वीं पुरुष एवं 15वीं महिला अखिल भारतीय रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025-26 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 अंक हासिल किए और टीम चैंपियनशिप में प्रथम रनर-अप बनी।

नॉर्दर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में बेहतरीन ताकत और उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। टीम ने कुल 1 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक अपने नाम किए।

57 किलोग्राम भार वर्ग में जे. रामलक्ष्मी ने 485 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि इसी वर्ग में ममता राजक ने 450 किग्रा के साथ रजत पदक प्राप्त किया। 63 किलोग्राम वर्ग में संतोषी मांझी ने 432.5 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया। 84 किलोग्राम वर्ग में प्रीति ने 510 किग्रा के साथ रजत और जानवी जगदीश ने 507.5 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मान बढ़ाया

टीम की इस सफलता ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मान बढ़ाया है और खिलाड़ियों की सामूहिक मेहनत, अनुशासन व समर्पण की मिसाल पेश की है।

प्रतियोगिता से लौटने के बाद 26 नवंबर को महिला विजेता खिलाड़ियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश से मुलाकात की। महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे रेलवे परिवार के लिए प्रेरणादायिनी है। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में और बड़ी सफलताओं की शुभकामनाएँ दीं।

यह भी पढ़ें – ‘अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा’, चीन को विदेश मंत्रालय की दो टूक

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों, रेलवे खेल संघ के पदाधिकारियों और अन्य खिलाड़ियों ने भी विजेता टीम को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Show More

Related Articles

Back to top button