Sawan Ka Pehla Somvar: भयहरणनाथ धाम में सावन के प्रथम सोमवार को श्रद्वालुओं का तांता

Sawan Ka Pehla Somvar: प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में सावन के प्रथम सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा। कांवरियां प्रयागराज व श्रृंगवेरपुर से निरन्तर गंगा जल लाकर शिव भोले का जलाभिषेक कर रहे हैं। मंगलवार मेला के दृष्टिगत देर शाम नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव, थानाध्यक्ष जेठवारा सुभाष यादव व महासचिव समाज शेखर ने धाम में मंगलवार को परम्परागत मेला होने के कारण भारी भीड की के मददेनजर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कुछ अनाधिकृत व्यक्ति कन्ट्रोल रूम के माईक को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे थे जिसका मन्दिर व मेला समिति के पदाधिकारियों के विरोध करने पर कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह ने नियंत्रित किया। क्षेत्राधिकारी करिशमा गुप्ता ने भ्रमण कर सभी व्यवस्था का जायजा लिया।

यह जानकारी देते हुए महासचिव समाज शेखर ने बताया कि सुबह 5 बजे मुख्य मन्दिर में पुजारी भोला नाथ तिवारी सहित सभी मन्दिरों के पुजारियों ने विधिवत पूजन करके मन्दिर के कपाट खोल दिए। भक्तों का सुबह तांता लगा रहा और बोल बम के नारों से धाम गुंजायमान हो गया। सभी देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर असीम सुख की अनुभूति कर रहे है। वहीं सुबह से ही मुख्य मन्दिर सहित सभी मन्दिरों में पुलिस, महिला पुलिस व मन्दिर व मेला समिति के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे। सुबह सुबह भक्त गण मुख्य मन्दिर परिसर तक मोटर साइकिल लेकर चले गए। जिसे पुलिस ने सुव्यवस्थित कराते हुए सक्ष्त हिदायत दी की सोमवार व मंगलवार को धाम परिसर में वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित है। मंगलवार को प्रतापगढ की ओर से आने वाले बडे वाहन मुखिया की बाग में पार्किग होगी। वहीं प्रयागराज से आने वाले वाहन दुर्गागंज की बाग में पार्क किए जा सकेगें। दोनों बैरियर पर पुलिस मुस्तैद है जो भक्तों का स्वागत करने को तत्पर है साथ ही चोर उच्चको पर पैनी नजर भी बनी है।

Sawan Ka Pehla Somvar: also read- Pratapgarh news: श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बेलखरनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण

महासचिव समाज शेखर ने बताया कि प्रबन्ध समिति की ओर से कार्यवाहक अध्यक्ष व प्रबन्ध समिति सदस्य फूल चन्द्र पटेल ने मेला क्षेत्र में रहकर अपनी सभी व्यवस्था में सहयोग किया। मेला कन्ट्रोल रूम में कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र की देखरेख में मन्दिर व मेला समिति के सदस्यगण अपेक्षित सहयोग प्रदान कर रहे हैं। प्रमुख भूमिका निभाने वालों में नगर पंचायत के प्रतिनिधि मुकेश सिंह मेला सचिव अनिल मिश्र मन्दिर सचिव मुरली पाण्डेय तेज प्रताप सिंह रामू तिवारी, अखिल प्रताप सिंह, हीरा लाल, विवेक सिंह, अशोक मिश्र, भानू सिंह, राजू तिवारी, राजू मैनेजर, हरिकेश पटेल, बटुक अग्रहरि आदि ने भूमिका निभाई। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button