Satwik-Chirag return to top 10: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शानदार छलांग

Satwik-Chirag return to top 10: भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 10 में वापसी कर ली है। मंगलवार को जारी ताज़ा रैंकिंग में इस जोड़ी ने तीन स्थान की छलांग लगाई है और अब यह 10वें स्थान पर काबिज है। यह सफलता उन्हें हाल ही में हुए चीन ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचने के कारण मिली है।

हालांकि, सेमीफाइनल में उन्हें मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह इस सीज़न में उनका तीसरा सेमीफाइनल था। इससे पहले वे सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन में भी अंतिम-4 तक पहुंचे थे। पिछले वर्ष उन्होंने थाईलैंड ओपन जीतकर वर्ल्ड नंबर 1 बनने का गौरव हासिल किया था।

लक्ष्य सेन की रैंकिंग में उछाल

पुरुष एकल वर्ग में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाते हुए 17वां स्थान हासिल कर लिया है। उनके अब 54,442 अंक हैं और वे चीन के झेनशियांग वांग से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने खुद पांच स्थान की छलांग लगाकर 18वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं अनुभवी खिलाड़ी एचएस प्रणय भी रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़ते हुए 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

उन्नति हुड्डा की करियर बेस्ट रैंकिंग

महिला एकल वर्ग में 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा ने चार स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 31वीं रैंकिंग हासिल की है। यह उपलब्धि उन्होंने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को हराकर हासिल की। उन्नति ने सिंधु को प्री-क्वार्टर फाइनल में 21-16, 19-21, 21-13 से हराया था।

हालांकि, क्वार्टर फाइनल में उन्हें जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से हार का सामना करना पड़ा। पीवी सिंधु फिलहाल 15वें स्थान पर स्थिर बनी हुई हैं और महिला एकल में भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं।

Satwik-Chirag return to top 10: also read- Monarch Surveyors Stock: मोनार्क सर्वेयर्स की शानदार लिस्टिंग, लेकिन लिस्टिंग के बाद दिखा बिकवाली का दबाव

महिला युगल में भी सुधार

महिला युगल वर्ग में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी 11वें स्थान पर स्थिर बनी हुई है। दूसरी ओर, तनिशा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने दो स्थान की छलांग लगाते हुए 45वां स्थान प्राप्त किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button