
Water Pumps Distribution : भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग हुड्डा ने बताया कि हाल ही में आई बाढ़ की मार झेल रहे किसानों की स्थिति बेहद चिंताजनक थी। लगातार बारिश और पानी भराव के कारण खेतों में फसलें खराब होने लगी थीं और किसानों को भारी नुकसान का डर था। ऐसे में संत रामपाल जी महाराज द्वारा की गई तुरंत राहत किसानों के लिए बड़ी उम्मीद बनकर सामने आई।
दिलबाग हुड्डा ने कहा कि जैसे ही संत रामपाल जी महाराज को बाढ़ प्रभावित किसानों की स्थिति का पता चला, उन्होंने बिना किसी देरी के राहत सामग्री भेजने के निर्देश दिए। राहत के रूप में हर प्रभावित गाँव में 10-10 मोटरें और पाइप भेजे गए, ताकि खेतों में भरे पानी को तुरंत निकाला जा सके।
उन्होंने बताया कि यह मदद समय पर मिलने से किसानों में काफी राहत है, क्योंकि खेतों से पानी निकल जाने पर फसलों को बचाने की संभावना बढ़ जाती है। कई गाँवों में मोटरें लगाकर लगातार पानी निकाला जा रहा है, जिससे ग्रामीणों का मनोबल भी मजबूत हुआ है।
हुड्डा ने यह भी कहा कि ऐसे समय में जब सरकारी स्तर पर राहत कार्य धीमी गति से चल रहे थे, संत रामपाल जी महाराज का यह सहयोग किसानों के लिए संजीवनी जैसा साबित हो रहा है। संगठन का कहना है कि आगे भी जरूरत पड़ने पर प्रभावित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।



