Pratapgarh News: बेल्हा प्रतापगढ़ की मां प्रतापवासनी शीतला देवी धाम की प्रेरणा से प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगातार भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस सेवा कार्य में पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता और उनके अनुज, संगम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर एवं भाजपा नेता दिनेश गुप्ता सक्रिय रूप से सहभागिता कर रहे हैं।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर माघ मेले में आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं ने जब प्रसाद ग्रहण किया तो उन्होंने पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता और उनके अनुज दिनेश गुप्ता को साधुवाद दिया और उनके सेवा भाव की सराहना की।
Pratapgarh News-सपा के उप मुख्य सचेतक एव विधायक डॉक्टर आर के वर्मा का भ्रमण
प्रतापवासनी मां शीतला देवी धाम ट्रस्ट की ओर से माघ मेले में लगातार यह भंडारा चल रहा है, जिसमें आस्था और भक्ति के साथ-साथ समाज सेवा की भावना भी साफ नजर आती है। संगम लाल गुप्ता और दिनेश गुप्ता को लोग “राम-लक्ष्मण की जोड़ी” के रूप में देखते हैं, जो संत सनातन हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार में लगातार आगे बढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं।
एक संक्षिप्त वार्ता में वर्तमान सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि ऐसे धार्मिक और सेवा कार्यक्रमों की प्रेरणा उन्हें ईश्वर, मां प्रतापवासनी धाम बेल्हा प्रतापगढ़ और अपने माता-पिता से मिलती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अवधेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने भंडारे की व्यवस्था, प्रसाद वितरण और सेवा भाव की प्रशंसा की।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत