Sonbhadra News: स्कूलों बंद करने के विरोध में समाजवादी छात्र सभा का प्रदर्शन

Sonbhadra News: समाजवादी छात्र सभा के महासचिव एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु यादव के नेतृत्व में राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा गया ।
समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगभग 5000 सरकारी प्राइमरी स्कूल बंद किया जा रहा है । जबकि उसमें पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक, आदिवासी, गरीब, किसान के बच्चों को उन स्कूलों में विलय करने की नीति पर काम कर रही है जिसका उन बच्चों पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है । ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो सकती है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है ।भाजपा सरकार के द्वारा नौकरी खत्म करना और बच्चों को शिक्षा से वंचित करना उनके मौलिक अधिकारों का हनन करना है जिसको हर हाल में रोका जाए । सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी पढ़े सभी बढ़े के अनुसार सरकार काम करें । अन्यथा की स्थिति में समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन करने के बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

Sonbhadra: भाजपा सरकार मजदूर, किंसान के बच्चों को अनपढ़ बनाने का कर रही काम- रविन्द्र कुमार मौर्य

समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष शाहिद अफरीदी और धीरेंद्र यादव ने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से हर वर्ग के गरीबों के बच्चों के साथ अन्याय कर रही है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। बच्चों के हित के लिए जन आंदोलन करने के लिए तैयार है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव राहुल यादव एवं विवेक कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के गरीब बच्चों के साथ अन्याय कर रही है जिसे समाजवादी छात्र सभा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से योगेश वर्मा विमलेश कुमार सुनील कुमार सनी कुमार अमन विश्वकर्मा अंकित विश्वकर्मा आशु मद्धेशिया के साथ दर्जनों छात्र सभा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Back to top button