
Saidabad News-सदर कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव में खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए कटीले तार में करंट प्रवाहित करने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव के एक किसान ने चार बीघा खेत की घेराबंदी कटीले तार से कर रखी थी और उसमें बिजली का करंट दौड़ा दिया था। शनिवार की सुबह मंजू (पत्नी किशोरी) कपड़ा सुखाने के लिए तार पर डालने गईं, तभी करंट की चपेट में आ गईं। बचाने की कोशिश में उनका बेटा भी दौड़ा, लेकिन मां को तार से छुड़ा नहीं सका। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट : रवि पाण्डेय, सोनभद्र
Saidabad News-Read Also-Sonbhadra News-बिस्कुट का लालच देकर तीन वर्षीय बच्ची से युवक ने किया दुष्कर्म,तलाश में जुटी पुलिस