Saidabad News-जलालपुर में लगी मोबाइल कोर्ट, 46 में से 24 मामलों का निपटारा

Saidabad News-हंडिया के ग्राम न्यायालय द्वारा जलालपुर कस्बा पंचायत भवन में सचल (मोबाइल) ग्राम न्यायालय का आयोजन किया गया। न्यायिक अधिकारी मनोज कुमार भास्कर ने कुल 46 मामलों में से 24 का मौके पर निपटारा किया।

गौरतलब है कि सचल ग्राम न्यायालय हर महीने तहसील के किसी एक गांव में लगाया जाता है, ताकि राजस्व और छोटे-छोटे मामलों का निपटारा गांव स्तर पर ही हो सके। इस बार जलालपुर पंचायत भवन में लगी अदालत में बलीपुर, निमीथरिया, सिठौली, मकसूदना समेत दर्जनभर गांवों के मामले सुने गए।

न्याय अधिकारी भास्कर ने बताया कि मोबाइल कोर्ट का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण सीधे अपनी समस्या न्यायाधीश के सामने रख सकें। कई गरीब लोग आर्थिक तंगी के कारण नियमित न्यायालय तक नहीं पहुंच पाते, ऐसे में यह व्यवस्था उन्हें न्याय दिलाने में मदद करती है।

अदालत में मुख्य रूप से मारपीट जैसे छोटे दांडिक वादों का निपटारा किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश्वर मिश्रा, राजेश उर्फ बबलू मिश्रा, गोल्डी शुक्ला, स्टेनो सुभाष चंद्र, कुलदीप सिंह, भूपेंद्र पति मिश्रा, पूर्व प्रधान इस्तेखार अहमद और अश्विनी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Saidabad News-Read Also-Pratapgarh News-डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत, समर्थकों ने लगाए नारे

Show More

Related Articles

Back to top button