
Saidabad News- हंडिया थाना क्षेत्र के वजह मिश्रान गांव स्थित संविलियन विद्यालय के पास लगा विद्युत का खंभा 2 महीने पहले पेड़ की दाल गिरने से टूट गया था। जिसकी शिकायत विद्यालय की प्रधानाध्यापक अमिता गुप्ता द्वारा विद्युत विभाग से की गई थी। विभाग द्वारा कोई संज्ञान न लिए जाने के करण इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की गई। एक माह पूर्व टूटे हुए खंभे के स्थान पर दूसरा खंभा लगा दिया गया। लेकिन आज तक उसमें तार खींचकर कनेक्शन नहीं किया गया। जिससे परिषदीय विद्यालय की विद्युत आपूर्ति बाधित है। इस उमश भरी गर्मी में बच्चे एवं शिक्षक बैठने को मजबूर हैं। बिजली नहीं आने से मध्यान भोजन योजना के संचालन एवं बच्चों को पानी पीने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे गांव में दूर जाकर हैंडपंप से पानी पीते हैं। शिक्षामित्र अभिनव त्रिपाठी द्वारा इसकी शिकायत बार-बार विद्युत विभाग से की जा रही है लेकिन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिससे विद्यालय के लोग परेशान है। इस संदर्भ में जेई मंगला प्रसाद ने बताया कि प्राइवेट लोगों के पास केवल न होने के कारण सप्लाई देने में मुश्किल आ रही है जैसे ही केवल उपलब्ध होगा खींच दिया जाएगा।
रिपोर्ट-बृजेश पांडेय
Saidabad News-Read Also-Bollywood Actresses-बॉलीवुड की सुंदर अदाकाराएं,खूबसूरती और प्रतिभा का मेल