
कीव। अमेरिका और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच रूस ने शुक्रवार रात यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया। सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से किए गए इस हमले में राजधानी कीव में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। हमले के बाद यूक्रेन के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने इस हमले में दूसरी बार अपनी परमाणु-सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल ‘ओरेश्निक’ का इस्तेमाल किया। इसे पश्चिम और नाटो देशों के लिए सीधी चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।
कीव में बिजली गुल, ठंड में बेहाल हुए लोग
एपी के अनुसार, मिसाइल हमलों के चलते कीव में करीब 6,000 इमारतें बिजली और हीटिंग से वंचित हो गईं। माइनस 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में हालात और गंभीर हो गए। हालांकि नगर प्रशासन ने अस्पतालों और मैटरनिटी वार्ड जैसी आवश्यक सेवाओं में पोर्टेबल बॉयलर की मदद से बिजली और हीटिंग बहाल की।
अमेरिका-रूस तनाव की पृष्ठभूमि
यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए हैं। इससे पहले रूस ने उत्तरी अटलांटिक में एक तेल टैंकर पर अमेरिकी कब्जे की कड़ी आलोचना की थी।
यूरोप की तीखी प्रतिक्रिया
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि रूस का यह कदम अमेरिका और यूरोप के लिए चेतावनी है। उन्होंने कहा कि “पुतिन शांति नहीं चाहते, रूस का जवाब सिर्फ मिसाइलें और विनाश है।”
मॉस्को का दावा: बदले की कार्रवाई
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमला पिछले महीने पुतिन के आवास पर कथित यूक्रेनी ड्रोन हमले का बदला था, हालांकि अमेरिका और यूक्रेन ने इस दावे को खारिज किया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही दावा कर चुके हैं कि ओरेश्निक मिसाइल किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भेद सकती है।



