RTO office Pratapgarh- आरटीओ कार्यालय में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल का सदर विधायक ने किया उद्घाटन

RTO office Pratapgarh- गड़वारा स्थित आरटीओ कार्यालय में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल एवं वाहन स्टैंड का उद्घाटन सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने आधुनिक सुविधाओं के शुभारंभ को प्रशासनिक कार्यों में तेजी और पारदर्शिता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

उद्घाटन समारोह में आरटीओ वी.के. सिंह, आरटीओ प्रयागराज हिमेश त्रिपाठी, एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता, बीजेपी अंतू मंडल अध्यक्ष राजाराम वैश्य सहित आरटीओ कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत साकेत गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके बाद सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। इसके साथ ही, एक दिन के लिए बालिका बनी छात्रा को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बीजेपी अंतू मंडल अध्यक्ष राजाराम वैश्य को समाज में जनहित के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए आरटीओ विनय सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने इस नवनिर्मित सुविधा को जनता और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में सहायक बताया।

कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता – यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button