
Sonbhadra News – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सोनभद्र डिपो के विश्राम सिंह से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया परंतु समाधान मिलने के आसार प्रतीत नहीं हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि 3 करोड़ 49 लाख के लागत से बना रोडवेज बस स्टैंड सफेद हाथी साबित हो रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि विगत कई वर्षों से मिर्जापुर डिपो की बस फ्लाइओवर के नीचे खड़ी हो रही है जिसके कारण आए दिन जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता है जिसमें एंबुलेंस भी कई बार फंस चुकी है। यह भी उल्लेखनीय है कि पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा यही से संचालित होती है जहां भीड़ भाड़ के कारण अराजक तत्व सक्रिय रहते हैं पूर्व में कई चोरी की घटनाएं भी घट चुकी है इसके कारण बैंक के ग्राहक भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जबकि उपरोक्त के संदर्भ में कई बार लिखित व मौखिक रूप से भी अवगत कराया जा चुका है।
श्री शर्मा ने बताया कि जब इस संदर्भ में ए आर एम मिर्जापुर मोबाइल फोन से वार्ता की गई तो उन्होंने इस संदर्भ में अभिज्ञता जाहिर की ए आर एम मिर्जापुर ने कहा कि कि यह हमारा विषय नहीं है यह सोनभद्र डिपो का विषय है जब उनसे यह पूछा गया की क्या आपके डिपो की बस इन- आउट होती है कि नहीं तो उन्होंने कहा कि हमारे बाबू बीमार चल रहे हैं जब ठीक हो जाएंगे तो देखकर आपको बताएंगे। जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने कहा कि सोनभद्र डिपो के गेट पर रात्रि में ताला लगा दिया जाता है जिसके कारण यात्री अंदर बैठकर बस का इंतजार भी नहीं कर सकता सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं एवं बच्चियों को होती है जो सड़क पर ही खड़े होकर के बस का इंतजार करती है। उन्होंने कहा कि जनरथ ए सी की जो भी बसे हैं वह कोई भी डिपो में नहीं आती फ्लाईओवर से सीधे बाहर बाहर निकल जाती है इसके कारण भी यात्रियों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रात्रि में जो बसें आती है वह भी शहर के अंदर नहीं आती और यात्रियों को बाहर ही उतार देती हैं वहां साधन न मिलने के कारण भी यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि रात्रि में गेट बंद होने से यात्रियों को रोडवेज के अंदर मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता खासकर शौचालय एवं पानी के लिए यात्रियों को भटकते देखा जा सकता है। श्री जैन ने कहा कि सोनभद्र डिपो के ए आर एम का कहना है कि जब वहां प्राइवेट बसें खड़ी रहती है तो रोडवेज की बसों को खड़ी करने में क्या दिक्कत है जो बहुत ही अतार्किक है। फ्लावर के नीचे से सारी बसो का संचालन बंद होना चाहिए जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल ने कहा कि डिपो में कैंटीन के लिए जो दुकानें बनी हुई है वह बंद है कार्यालय परिसर में ही कैंटीन संचालित किया जा रहा है जो कि विधि विरुद्ध है। ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, नगर मंत्री गुरप्रीत सिंह सोखी, अमित वर्मा ,पुनीत जैन नगर संयोजक अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।



