Rishikesh: अल्मोड़ा बस हादसे के घायलों का शहरी मंत्री ने जाना हाल, एम्स प्रशासन से बाेले- उपचार में न बरतें कोताही 

Rishikesh: क्षेत्रीय विधायक व शहरी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर अल्मोड़ा बस हादसे में घायल सभी सात यात्रियाें का हालचाल जाना। उन्हाेंने चिकित्सकों से घायलाें की स्थिति जानी और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

दरअसल, गत चार नवंबर काे अल्माेड़ा बस हादसे में गंभीर रूप से घायल सात यात्रियाें काे तत्काल एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया था, जहां उनका उपचार जारी है। शहरी मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी घायलों को हर संभव सहायता और उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने एम्स प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोताही न बरती जाए, उन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए। इस दौरान डा. अग्रवाल ने घायलों से वार्ता भी की।

Rishikesh: also read- New Delhi: यूपी मदरसा एक्ट को संवैधानिक ठहराया, सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने बदला हाई कोर्ट का फैसला

दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना, दो मिनट का रखा मौन

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर शहरी मंत्री डा. अग्रवाल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मौन रखा। इस दाैरान मंडल अध्यक्ष वीरभद्र, सुरेंद्र कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, सुंदरी कंडवाल, वीरेंद्र रमोला आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button