Renukoot News-लायंस क्लब रेणुकूट द्वारा प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Renukoot News-गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लायंस क्लब रेणुकूट के सौजन्य से क्लब के प्राथमिक विद्यालय में भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब प्रेसिडेंट लायन रॉबिन श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के वातावरण से ओत-प्रोत दिखाई दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित लायन सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं सेवा भावना का संदेश दिया। विशेष रूप से लायन प्रेसिडेंट रॉबिन श्रीवास्तव एवं चारु भाभी, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन विवेक अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष लायन नवीन जोशी, इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट लायन डॉ. राकेश रंजन सहित वरिष्ठ लायन साथी—पास्ट प्रेसिडेंट लायन संजय सक्सेना, लायन एल.पी. गुप्ता, लायन डीसी पांडे एवं शशि भाभी, लायन विष्णु मोदी, ब्लड डोनेशन प्रमुख लायन दिलीप दुबे, लायन सुनील अग्रवाल, लायन सचिन परवाल तथा अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर लायन प्रकाश गुप्ता द्वारा बच्चों को उपहार स्वरूप ‘लव ऑफ टोकन’ प्रदान किए गए। साथ ही लायन गौतम अग्रवाल की धर्मपत्नी की ओर से ₹500 तथा क्लब प्रेसिडेंट लायन रॉबिन श्रीवास्तव की ओर से ₹1000 की प्रोत्साहन राशि बच्चों को प्रदान की गई, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

इसके अतिरिक्त भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रबंधक श्रीमती प्रीति पांडे द्वारा भी बच्चों को उपहार वितरित किए गए। इसके लिए क्लब सचिव लायन बृजेश जायसवाल ने उनका आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लायन साथियों के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की गई। इस आयोजन ने बच्चों के मन में देशभक्ति, अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।

Show More

Related Articles

Back to top button