Renukoot News-रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा धूमधाम से मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

Renukoot News-देशभर में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। इसी क्रम में रोटरी बाल शिक्षा निकेतन, रेणुकूट में भी यह राष्ट्रीय पर्व रोटरी क्लब रेणुकूट के सदस्यों, विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ रोटरी सदस्य रो. संजय रूंथला द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। तिरंगे को सलामी देने के पश्चात उन्होंने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व, संविधान की गरिमा और नागरिक कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें संविधान के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर रो. डॉ. शीला सक्सेना ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। वहीं क्लब सचिव रो. अजित अस्थाना ने बच्चों से देशप्रेम और अनुशासन को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

संबोधनों के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन रो. मनीष सिंह के संयोजन में हुआ। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों के साथ रो. डॉ. सक्सेना, रो. डॉ. प्रेमलता, रो. आदित्य पांडेय, रो. संतोष, रो. विशाल एवं रो. अरुण साबू सहित रोटरी परिवार के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

समारोह के अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। बच्चों के चेहरों पर झलकता उत्साह और आत्मविश्वास इस बात का प्रमाण था कि वे शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और संविधान के मूल्यों को भी आत्मसात कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button