
Rehan Vadra. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, यह सगाई दोनों परिवारों की मौजूदगी में हुई। बताया जा रहा है कि शादी आने वाले महीनों में हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेहान और अवीवा पिछले सात वर्षों से एक-दूसरे के साथ हैं। रेहान ने परिवार की सहमति के बाद अवीवा को प्रपोज़ किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। राजस्थान के रणथंभौर में सगाई समारोह आयोजित किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।
हाल ही में अवीवा बेग ने रेहान के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी, जिसे उन्होंने बाद में अपने हाइलाइट्स में भी शामिल किया। इसके बाद से ही दोनों की सगाई को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई थीं।
रेहान वाड्रा पेशे से विज़ुअल आर्टिस्ट हैं और फोटोग्राफी के ज़रिए ज़िंदगी को अभिव्यक्त करते हैं। उनके काम में वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी शामिल है। वर्ष 2021 में उन्होंने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी पहली सोलो प्रदर्शनी आयोजित की थी।
वहीं, अवीवा बेग एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, वह फोटोग्राफी और प्रोडक्शन से भी जुड़ी हैं और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित प्रोजेक्ट्स पर काम करती हैं। अवीवा का परिवार दिल्ली में रहता है और उनके माता-पिता व्यवसाय व इंटीरियर डिज़ाइन से जुड़े हैं।



