गोरखपुर सांसद रवि किशन को मिला दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड

गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन को मिला 2025 दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड। 33 साल के लंबे फिल्मी सफर के बाद मिला बड़ा सम्मान, समर्थकों में खुशी की लहर।

नई दिल्ली। फिल्म जगत और राजनीति-दोनों में अपनी अलग पहचान बना चुके गोरखपुर सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ला को एक और बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें 2025 दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मिलने की खबर फैलते ही गोरखपुर और उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग उनके आवास पर पहुंचकर बधाई देने लगे।

रवि किशन ने करीब 33 साल के संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया है। भोजपुरी, हिंदी और साउथ फिल्मों में अपनी सशक्त भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले रवि किशन ने अब तक करीब 200 फिल्मों में अभिनय किया है। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

समर्थकों में खुशी की लहर

सांसद के पीआरओ पवन दुबे ने कहा कि “रवि किशन की यह सफलता उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है।” सम्मान मिलने पर रवि किशन ने कहा – “यह मेरे माता-पिता, समर्थकों और गुरु गोरखनाथ बाबा के आशीर्वाद से संभव हुआ है। मुझे प्रेरणा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलती है।”

फिलहाल रवि किशन बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं और साथ ही गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Bahraich News : नई कॉलोनी बनेगी, एक माह के अंदर हो विस्थापन : सीएम योगी

Show More

Related Articles

Back to top button