
Pratapgarh News : रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा के उपमुख्य सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा ने सोमवार को विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और नगर पंचायतों का दौरा कर कई सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने नवविवाहितों को शुभकामनाएँ दीं और शोकाकुल परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
विधायक डॉ. वर्मा सर्वप्रथम कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत, पूरे तोरई पहुँचे, जहां शांति देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजय पटेल के भतीजे अंकित मिश्र के तिलकोत्सव में शामिल होकर उन्होंने शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इसके पश्चात वे सराय देव राय (डड़वा) पहुँचे जहां उन्होंने बड़ेलाल पटेल के छोटे भाई के वैवाहिक समारोह में शामिल होकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
इसी क्रम में विधायक ने जेठवारा पहुंचकर प्रधान संघ अध्यक्ष और प्रधान जेठवारा दिनेश सिंह की पुत्री के विवाह समारोह में सहभाग कर शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद वे रामकृष्ण मिश्र (जेठवारा के परिवार द्वारा आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने आगे मानधाता विकासखंड, टिकरी में सपा नेता प्रदीप यादव के यहां आयोजित विवाह समारोह में हिस्सा लिया। इसी क्रम में उन्होंने टिकरी प्रधान चंद्रशेखर पटेल के परिवार तथा डाँड़ी गांव में नन्हेलाल पटेल के पुत्र के विवाह में शामिल होकर परिवारजनों को शुभकामनाएँ दीं।
शोक संवेदना व्यक्त की
अपने भ्रमण के दौरान विधायक डॉ. वर्मा मानधाता नगर पंचायत, अकोढ़िया भी पहुँचे, जहां डॉ. हरिश्चंद्र पटेल की बहू के असामयिक निधन पर परिवार से मिलकर उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कई कार्यक्रमों में दी उपस्थिति
विधायक अंतिम चरण में कुटुलिया पहुँचे और संजय पटेल के भतीजे के तिलकोत्सव में शामिल हुए। दिनभर के व्यापक दौरे के दौरान उन्होंने दर्जनों कार्यक्रमों में शिरकत की, जिससे उनके प्रति जनता और समर्थकों का स्नेह साफ झलकता है।
इस मौके पर डॉ. विनोद कुमार, मोनू पटेल, बी. पल पटेल, राजेश कुमार पटेल, सचिन पटेल, सूरज वर्मा, सूरज मिश्रा, अनुराग वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़



