
Rani ganj MLA RK Verma – रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उत्तर प्रदेश विधान सभा के उपमुख्य सचेतक (समाजवादी पार्टी) डॉ. आर.के. वर्मा ने अमरोहा और रामपुर में पार्टी नेताओं से शिष्टाचार भेंट की।
डॉ. वर्मा ने नौगावां विधायक समरपाल सिंह के अमरोहा स्थित आवास पर पहुँचकर उनके परिवार से मुलाकात की और कुशल क्षेम पूछी। इस अवसर पर विधायक अनिल प्रधान भी साथ मौजूद रहे।
Rani ganj MLA RK Verma – Abhishek Bachchan Emotional Post – फिल्मी दुनिया में शोक – अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘कल रात हमने अपना अपनों जैसा खो दिया
इसके बाद डॉ. वर्मा ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व कैबिनेट मंत्री जनाब आज़म ख़ां के रामपुर स्थित आवास पर जाकर उनसे भेंट की और उनके स्वास्थ्य व कुशलता की जानकारी ली।
डॉ. वर्मा का यह दौरा सपा नेताओं के बीच संगठनात्मक संवाद और आपसी सौहार्द को मज़बूत करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत



