
RaniGanj Encounter News-जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के जरियारी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्त इंजमामुल पुत्र माजिद को गोली लगने के बाद घायलावस्था में दबोचा गया। उसके कब्जे से 12 बोर की अद्दी बंदूक, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में ASP (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल और CO रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में टीम ने तत्परता दिखाई। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पहले से चार गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अन्य छह अभियुक्तों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 24 जुलाई को ग्राम जरियारी में भूमि विवाद को लेकर आरोपियों ने लाठी-डंडों, तमंचों, रिवॉल्वर और पिस्टल से हमला किया और फायरिंग कर कई लोगों को घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मु0अ0सं0 249/25 के अंतर्गत कुल 7 नामजद आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सीएलए एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
मुख्य गिरफ्तार अभियुक्त
-
इंजमामुल पुत्र माजिद, निवासी रामपुर आधारगंज, थाना दिलीपपुर
-
पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया
-
12 बोर बंदूक, 2 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद
-
पूर्व से दर्ज मुकदमे:
-
253/2020, 421/2020, 128/2020, 249/25
-
-
अन्य नामजद अभियुक्त
-
आदित्य प्रताप सिंह उर्फ आशीष सिंह
-
अनुप सिंह
-
शक्ति सिंह
-
दिनेश सिंह उर्फ पप्पू
-
अभिषेक उर्फ प्रभुम
-
तारिक
इन सभी पर भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें BNS की धारा 191(2), 190, 352, 351(3), CLA Act, SC/ST Act, और अन्य शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
-
प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह (थाना रानीगंज)
-
स्वाट टीम व सर्विलांस सेल के अधिकारीगण
पुलिस अधीक्षक का बयान
“जनपद में अपराध व अराजकता के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी व कठोर दंड सुनिश्चित किया जाएगा। जनता से अपील है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”