Rani Mukerji speaks: वर्किंग शिफ्ट पर बोलीं रानी मुखर्जी, कहा— ‘निर्माता को समस्या हो तो किसी और को चुन लें’

Rani Mukerji speaks: बॉलीवुड में काम के घंटों को लेकर चल रही बहस के बीच अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी अपनी राय रखी है। हाल ही में दीपिका पादुकोण द्वारा 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट की मांग और फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ने के बाद यह मुद्दा सुर्खियों में है। अब रानी ने न सिर्फ अपने अनुभव साझा किए, बल्कि निर्देशन को लेकर अपने भविष्य की योजनाओं पर भी बात की।

‘हिचकी’ के दौरान 6-7 घंटे की शिफ्ट

रानी ने बताया कि फिल्म ‘हिचकी’ की शूटिंग के दौरान उनकी बेटी आदिरा सिर्फ 14 महीने की थी। उन्होंने कहा, “मैं सुबह 6:30 बजे घर से निकलती थी, पहला शॉट 8 बजे देती थी और दोपहर 12:30-1 बजे तक काम निपटा लेती थी। मेरा क्रू इतना व्यवस्थित था कि 6-7 घंटे में शूटिंग पूरी हो जाती थी।”

काम के घंटे पर स्पष्ट राय

रानी ने कहा, “आजकल इस विषय पर चर्चा ज्यादा हो रही है, लेकिन ये कोई नया नियम नहीं है। मैंने भी सीमित घंटों में काम किया है। अगर निर्माता को इसमें समस्या हो, तो वह किसी और को चुन सकते हैं। किसी पर कुछ थोपना नहीं होता, यह पूरी तरह से विकल्प का मामला है।”

निर्देशन को लेकर क्या कहा रानी ने

निर्देशन के सवाल पर रानी ने कहा, “मैं हमेशा कहती हूं कि इस इंडस्ट्री में कभी ‘ना’ मत कहो। जब मुझे लगेगा कि मैं इसके लिए तैयार हूं, तभी निर्देशन करूंगी। अभी के लिए मैं बतौर अभिनेत्री और निर्देशित होने में ही खुश हूं।”

Rani Mukerji speaks: also read- Pratapgarh news: राहुल गांधी को धमकी मामले में कांग्रेस का विरोध, प्रतापगढ़ में एफआईआर की मांग

वर्कफ्रंट पर क्या चल रहा है

रानी मुखर्जी आखिरी बार ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ में नजर आई थीं। अब वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ की तैयारी में जुटी हैं। रानी की यह प्रतिक्रिया फिल्म इंडस्ट्री में काम के संतुलन और कलाकारों की प्राथमिकताओं को लेकर चल रही बहस को और गहराई देती है।

Show More

Related Articles

Back to top button