Ranchi News-वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो पकड़े गए

Ranchi News-बुढमू पुलिस ने बुधवार को वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफासा करते हुए गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ़तार किया है।

गिरफ़तार आरोपितों के नाम खलारी निवासी विशाल कुमार तुरी और रांची के बरियातू निवासी समीर मुंडा शामिल हैं।

दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की गई एक बाईक और एक स्कूटी को बरामद कर लिया है। बाइक का नंबर जेएच01ईएम 8577 और स्कूटी का नंबर जेएच01एसी 9547 है। दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें खलारी थाना कांड संख्‍या्याि 81/19 और खलारी थाना कांड संख्‍या 40/22 शामिल है।
read also-MP NEWS-उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की वृहद समीक्षा की
दोनों आरोपिता बुधवार को बुढ़मू थाना के चौकीटांड, तीरू फॉल के पास पुलिस की एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान भाग रहे थे। पुलिस को आता देख दोनों बाइक और स्कूथटी छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया

Show More

Related Articles

Back to top button