Ranchi- राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रिम्स अलर्ट मोड पर

Ranchi- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर रिम्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राज्य का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल होने के कारण वीआईपी मूवमेंट पर यहां भी स्पेशल टीम को तैनात कर दिया जाता है। फिलहाल हॉस्पिटल में आईसीयू बेड रिजर्व रखे गए है। इसके अलावा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को भी रिजर्व रखा गया है। एंबुलेंस एयरपोर्ट पर तैनात है। ये राष्ट्रपति के मूवमेंट के दौरान साथ रहेगी। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम भी एंबुलेंस के साथ है। इसमें लाइफ सेविंग ड्रग्स के अलावा ब्लड, आक्सीजन की सुविधाएं भी है। आपात स्थिति में इन सभी का इस्तेमाल किया जाएगा। रिम्स के डायरेक्टर डॉ राजकुमार ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य वीवीआईपी की मूवमेंट को लेकर हम तैयार रहते है। राज्य का टर्सियरी सेंटर रिम्स है। इसलिए हमारी एंबुलेंस एयरपोर्ट से लेकर हर जगह जाती है। स्पेशलिस्ट की टीम हमेशा बनाई जाती है।बैकअप के लिए आईसीयू के बेड रिजर्व रखे गए है।

Ranchi- Varanasi: भदोही सांसद विनोद कुमार बिंद के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, पुलिस पहुंची मौके पर

Show More

Related Articles

Back to top button