Rajsthan News -बालिका विद्यालय मे मांस के टुकड़े डालने वाले के खिलाफ शिक्षा मंत्री के निर्देश पर मामला दर्ज

Rajsthan News -शिक्षा मंत्री एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर देई, नैनवां के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे असामाजिक तत्वों द्वारा मास के टुकड़े फेंकने और परिसर में गंदगी करने के मामले प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। शीघ्र ही आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री को सूचना मिली थी कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देई,नैनवा मे कुछ शरारती असामाजिक तत्वों द्वारा मांस के टुकड़े विद्यालय परिसर में स्थित माता जी के मंदिर के पास डाल दिए गए। जिस पर मंत्री दिलावर ने तत्काल जांच कर मामले मे कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए थे। जिला शिक्षा अधिकार, बूंदी राजेंद्र कुमार व्यास ने मौके पर जाकर मामले की जांच कर संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। स्कूल के अध्यापक मुकेश जोशी ने अज्ञात जनो के खिलाफ भदस की धारा 1860 की धारा 456 मे मामला दर्ज करवाया है । जिस पर जांच मुख्य आरक्षी पारस राम गुजर को सौंपी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button