Rajkot: घटना के बाद से तीनों शिक्षक फरार, अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज

Rajkot: राजकोट जिले की लोधिका तहसील के मोटावडा गांव के कक्षा 11वीं (कॉमर्स) के छात्र के आत्महत्या केस में राजकोट जिले के इंचार्ज शिक्षाधिकारी ने 3 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। छात्र के सुसाइड नोट में शिक्षकों की प्रताड़ना का उल्लेख किया गया था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कमेटी बनाई थी।

राजकोट के मोटावडा गांव के कक्षा 11वीं के छात्र ध्रुविल वरू ने 19 अक्टूबर, 2024 को घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में ध्रुविल ने 3 शिक्षकों की प्रताड़ना का उल्लेख किया था। इस पर लोधिक थाने की पुलिस ने छात्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपित शिक्षकों आचार्य सचिन व्यास, स्थाई शिक्षक मौसमी शाह और ज्ञान सहायक विभूति जोशी के विरुद्ध 20 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद से ही तीनों शिक्षक फरार हो गए थे। इस दौरान तीनों शिक्षकों ने गोंडल कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था। बाद में जिला शिक्षा अधिकारी दीक्षित पटेल ने विभागीय जांच के बाद तीनों शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

Rajkot: also read-  Ranbir Kapoor’s Ramayana Poster Release: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ का पहला पोस्टर जारी, दाे पार्ट में रिलीज हाेगी फिल्म

राजकोट जिला शिक्षा अधिकारी दीक्षित पटेल ने बताया कि लोधिका के मोटावडा स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे ध्रुविल वरू की आत्महत्या मामले में स्कूल के आचार्य समेत तीनों शिक्षकों से रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन इनमें से किसी ने भी जवाब नहीं दिया। अब इस मामले में तीनों शिक्षको को निलंबित करने की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई है। लोधिक थाने के अधिकारी ने बताया कि तीनों शिक्षक अभी फरार है। इनके फोन बंद हैं। संभावित सभी जगहों पर तलाश किया गया है, लेकिन अभी इन्हें पकड़ा नहीं किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button