Rajgarh: ब्यावरा- सिरोंज राजमार्ग पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम लोधीपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 30 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया।
Rajgarh: also read- Mumbai: शिवसेना शिंदे समूह ने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की
पुलिस के अनुसार बीती रात ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग पर ग्राम लोधीपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक विनोद (30) पुत्र बद्रीलाल वर्मा निवासी टोंका की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक ब्यावरा बाजार से खरीद कर गांव लौट रहा था तभी लोधीपुरा जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।