
Rajanpur News(UP):-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आजीविका मिशन एवं बाल विकास सेवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन राजनपुर में किया गया। इस अवसर पर तीसरे बैच के प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक PS Training पूरी की।
समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस प्रशिक्षण से कार्यक्षेत्र में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ेगी। प्रशिक्षुओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि उन्हें इस प्रशिक्षण से व्यावहारिक ज्ञान व नई ऊर्जा प्राप्त हुई है।
इस दौरान मंच पर मौजूद अधिकारियों ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
Rajanpur News(UP):-Read Also-Up News- कानपुर के अखिलेश दुबे मामले में SIT की बड़ी कार्रवाई