Raipur News-राज्योत्सव की तैयारियों पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ली बैठक

एयर-शो एवं राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण कर समय पर सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश

Raipur News-आगामी राज्योत्सव-2025 के अवसर पर होने वाले एयर-शो और मुख्य राज्योत्सव स्थल की तैयारियों को लेकर रविवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव डॉ. रवि मित्तल भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छता तथा आपातकालीन प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियाँ निर्धारित समय में पूर्ण की जाएँ। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्योत्सव में आने वाले नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ और आकर्षक अनुभव प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वयपूर्वक कार्य करें।

एयर-शो के लिए विशेष दर्शक दीर्घा, फायर एवं मेडिकल टीम, और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल की स्थापना के निर्देश दिए गए। वहीं, राज्योत्सव स्थल पर VIP एवं मीडिया जोन, पार्किंग स्थल, मुख्य मंच, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बैकस्टेज व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।

डॉ. गौरव सिंह ने मैदान का निरीक्षण कर निर्माण कार्य, सजावट, प्रकाश व्यवस्था और मंच की रूपरेखा का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएँ ताकि राज्योत्सव के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Raipur News-Read Also-दिवाली के दीयों से जगमगाई ब्रिटेन की संसद

Show More

Related Articles

Back to top button