Raipur News-अगर राहुल गांधी के पास हाइड्रोजन बम है तो उन्हें पाकिस्तान भेजना पड़ेगाः रामदास आठवले

Raipur News- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने रायपुर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी के पास हाइड्रोजन बम है, तो उन्हें पाकिस्तान भेजना पड़ेगा। यहां पर हाइड्रोजन बम की आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां पर टिप्पणी को लेकर रामदास आठवले ने कहा कि जो टिप्पणी हुई है, बहुत गलत है। यह प्रधानमंत्री की मां का नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है, इसके लिए कांग्रेस और आरजेडी को माफी मांगनी चाहिए।

बिहार में विपक्षी दलों की वोट चोरी यात्रा पर केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि राहुल गांधी के बोलने में कोई तथ्य नहीं है। संविधान के मुद्दे को छोड़कर राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा लेकर रैली निकाल रहे हैं, लेकिन बिहार में हमारी सरकार आएगी। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे और तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष बनेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस तरह की बात राहुल गांधी करते आए हैं। इलेक्शन कमीशन का मानना है कि आप अपना प्रेजेंटेशन दिखाइए की वोट कैसे चोरी होती है। विपक्ष के वोट बढ़े हैं तो आप अपना भी वोट बढ़ाइए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के मजबूत प्रधानमंत्री हैं। उनको हराने की कोशिश साल 2024 में हुई थी। हमारी पार्टी की सीट कम आई, विवाद पैदा करने की कोशिश की गयी। दलित मुसलमान को भड़काया गया, इसीलिए हमारी पार्टी की सीटें कम हुई थी। हमारी एनडीए की सरकार बनी नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।

मराठा आरक्षण पर पूछे जाने पर आठवले ने कहा कि मराठा समाज की मांग थी कि ओबीसी एससी-एसटी को आरक्षण मिलता है, इसलिए मराठा समाज को भी आरक्षण मिलना चाहिए। मराठा समाज में गरीब मराठा की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसे मराठा फैमिली को आरक्षण मिलना चाहिए। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय पर हुए हमले को लेकर भी रामदास आठवले ने कहा कि उत्तर-भारत के लोगों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। मेरी पार्टी उत्तर भारतीयों का पूरा समर्थन करती है। हम उत्तर भारतीयों की सुरक्षा करने के लिए तैयार हैं। मेरी पार्टी ने हमेशा उत्तर भारतीयों का समर्थन किया है।

Raipur News- Read Also-Visa Updates: अमेरिका में वीजा के लिए इंटरव्यू हुआ अनिवार्य, स्टूडेंट्स और वर्कर्स के लिए आज से नया नियम लागू

Show More

Related Articles

Back to top button