Raipur News-कांग्रेस जब हारती है तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं और आयोग पर सवाल उठाते हैं : मुख्यमंत्री साय

Raipur News- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय जशपुर दौरे के बाद रविवार देर शाम रायपुर लौटे। इस दाैरान पत्रकाराें के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग पर प्रश्न खड़ा करना ठीक नहीं है। उन्‍होंने कहा क‍ि जब उनके (कांग्रेस) पक्ष में नतीजे आते हैं तब सब ठीक रहता है, लेकिन जब

विपक्ष हारता है तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं और आयोग पर सवाल उठाते हैं।

उल्‍लेखनीय है क‍ि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाने के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इस पर पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर प्रश्न खड़ा करना ठीक नहीं है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जब उनके (कांग्रेस) पक्ष में नतीजे आते हैं तब सब ठीक रहता है, लेकिन जब विपक्ष हारता है तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं और आयोग पर सवाल उठाते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय जशपुर दौरे के बाद रविवार शाम रायपुर लौटे। इस दौरान रायपुर पुलिस ग्राउंड में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं। वहीं, मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने दौरे की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जशपुर में महतारी वंदन की बहनों के साथ रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया और महिला स्व सहायता समूह की 12 महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ई-रिक्शा वितरित किए गए। साथ ही उन्होंने बताया कि तीन विकासखंडों में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का शुभारंभ भी किया गया है।

Raipur News-Read Also-Lucknow news: रक्षाबंधन पर योगी सरकार का रिकॉर्ड, 2 दिन में 50 लाख से ज़्यादा यात्रियों ने की बस यात्रा

Show More

Related Articles

Back to top button