Raipur News-ईडी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में किया पुतला दहन

Raipur News-छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी रेड के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में पुतला दहन किया। रायपुर में भी कार्यकर्ताओं ने ईडी के पुतले फूंके। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के झड़प भी हुई। कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई बताया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसी के सहारे चल रही है। 7 साल पुराने झूठे केस को अदालत ने खारिज कर दिया । दुर्भावना पूर्वक ईडी को मोहरा बनाकर भेजा गया है ।अगर भाजपा यह सोच रही है कि कांग्रेस को डराया है, रोका जा सकता है तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। कांग्रेस ना झुकी है और ना झुकेगी। अब हर षड़यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा।

इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार और ईडी का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि ईडी अब एक स्वतंत्र जांच एजेंसी नहीं, बल्कि भाजपा की कठपुतली बन गई है। वह विपक्ष की आवाज को दबाने का उपकरण बन चुकी है। ईडी के अधिकारी अपनी सरकारी मर्यादा को भूलकर सत्ताधारी दल के इशारों पर नाच रहे हैं।

कांग्रेस ने इस निरंकुश रवैये का विरोध करते हुए पूरे प्रदेश में व्यापक प्रदर्शन किया। रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव, कवर्धा, जगदलपुर, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर और कोरिया सहित कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा अब राजनीति नहीं, बल्कि जांच एजेंसियों के कंधों पर सवार होकर सत्ता का खेल खेल रही है। सात साल पुराने झूठे मामले को अदालत ने खारिज कर दिया, लेकिन अब दुर्भावना से प्रेरित होकर ईडी को नया मोहरा बना दिया गया है।
Read Also-Pakistan: गाजा में स्थायी युद्धविराम के लिए पाकिस्तान ने यूएनएससी से की अपील
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, वो नोट गिनने की मशीन लेकर आए थे लेकिन सिर्फ 33 लाख रुपये मिले, जो बहुत बड़ी राशि नहीं है। कुल मिलाकर यह बात है कि मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे कोई समन जारी नही हुआ।जो प्रक्रिया है, हम उसका पालन करेंगे। हम भाग नहीं रहे। जब-जब मैं प्रदेश से बाहर गया हूं तब-तब छापा पड़ा है। 4 साल हो गए हैं और अभी तक वो जांच नहीं कर पाए। जांच कब पूरी होगी?

Show More

Related Articles

Back to top button