Raipur: ज्वेलर्स दुकान में लगी आग, पूरी दुकान जलकर खाक

Raipur: राजधानी रायपुर के पंडरी थानांतर्गत स्थित नाकोडा ज्वेलर्स में बीती रात करीब 12 बजे भीषण आग लग गई, जिससे पूरी दुकान जलकर खाक हाे गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की दो गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि पूरी दुकान जलकर खाक हो गई।

Raipur: also read- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: भूल-भुलैया 3 बनी कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी सीरीज वाली फिल्म

वहीं ज्वेलर्स की दुकान से सटी दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं और चार दुकानों में भी काफी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है और इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ज्वेलर्स शॉप में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पंडरी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना पर त्वरित रूप से पुलिस व दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, जांच की जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button