Raipur- गोरना-पड़ियारपारा व भुसापुर से नक्सली संगठन में सक्रिय 16 नक्सली गिरफ्तार

Raipur- जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सर्चिंग कार्रवाई के दौरान थाना बीजापुर क्षेत्र अंर्तगत ग्राम गोरना के पड़ियापारा से शासन विरोधी एवं बंद के आह्वान के पाम्पलेट बैनर के साथ 11 नक्सलियों एवं थाना उसूर, कोबरा 205, केरिपु 196 के बल द्वारा भुसापुर के जंगल से 05 नक्सली मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी 16 नक्सली लम्बे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय थे। गोरना -पड़ियारपारा से गिरफ्तार 11 नक्सली मार्ग अवरुद्ध करने, आईईडी लगाने, शासन विरोधी पम्पलेट, बैनर लगाने की वारदात में शामिल रहे हैं। वहीं भुसापुर से गिरफ्ताार 05 नक्सली थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत 19 अप्रेल 2024 को गलगम से एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट करने की वारदात में शामिल थे।

Raipur-also read-Entertainment News: बॉलीवुड में आने को लेकर सहमत नहीं थे ईशा के पिता धर्मेंद्र, ईशा ने किया खुलासा-

नड़पल्ली नाला के पास 25 मई को आईईडी लगाने एवं सीतापुर- उसूर के मध्य सड़क काटने, शासन विरोधी पाम्पलेट बैनर लगाने की वारदात में शामिल थे। उक्त सभी 16 नक्सलियों के विरुद्ध थाना कोतवाली एवं उसूर में कार्रवाई उपरान्त आज गुरुवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में लक्खू कुरसम ऊर्फ सुक्कु ऊर्फ एंका लक्खू (डीएकेएमएस सदस्य) उम्र 42 वर्ष निवासी मनकेली सरपंचपारा थाना बीजापुर, वर्ष 1998 से माओवादी संगठन में सक्रिय है।

Show More

Related Articles

Back to top button