
लखनऊ। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली एवं रेल कोच फैक्टरी (RCF) कपूरथला के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक ‘Rail Thru Raj : The East Indian Railway (1841-1861)’ का विमोचन गोमती नगर स्थित यूनिवर्सल बुक सेलर्स में आयोजित समारोह में किया गया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने 24 जनवरी 2026 को पुस्तक का विधिवत विमोचन किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लेखक प्रशांत कुमार मिश्रा, मानव प्रकाश, गौरव प्रकाश, चंद्र प्रकाश और आलोक जौहरी ने संयुक्त रूप से पुस्तक का लोकार्पण किया।
लेखक का परिचय और पूर्व कृतियां
प्रशांत कुमार मिश्रा भारतीय रेलवे यांत्रिक अभियंता सेवा (IRSME) के वरिष्ठ अधिकारी होने के साथ-साथ रेलवे विरासत संरक्षक, पर्यावरणविद, रेलवे इतिहासकार और लेखक भी हैं। इससे पहले उनकी चर्चित पुस्तकों में ‘The Highway of Hindostan: The East Indian Railway (1841-1871)’ और ‘Tracks of Necessity: Railway, Famine and Empire in Deccan’ शामिल हैं।
पुस्तक की प्रमुख विषयवस्तु
‘Rail Thru Raj’ के 13 अध्यायों में 1841 से 1861 के कालखंड के दौरान ईस्ट इंडियन रेलवे के गठन, शुरुआती निवेश, कंपनी और निवेशकों के बीच जोखिम, नियम-कानून और रेलवे अधिनियमों का विस्तार से वर्णन किया गया है। पुस्तक में वर्ष 1853 में भारत की पहली रेल सेवा, लॉर्ड डलहौजी और लॉर्ड कैनिंग की भूमिका तथा मुंबई, कोलकाता, रानीगंज, राजमहल, भागलपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे विस्तार की कहानी प्रस्तुत की गई है।
इसके साथ ही जंगलों, जंगली जानवरों, नदियों, पहाड़ों और महामारियों जैसी चुनौतियों के बीच रेल ट्रैक निर्माण की जटिलताओं और उनके समाधानों का जीवंत चित्रण किया गया है। पुस्तक में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रेलवे की भूमिका पर भी विशेष चर्चा की गई है।
ब्रिटिश साम्राज्य और रेलवे का संबंध
पुस्तक के शीर्षक ‘Rail Thru Raj’ के माध्यम से लेखक यह दर्शाते हैं कि किस प्रकार रेलवे की इस्पाती पटरियां ब्रिटिश साम्राज्य की स्थापना की रीढ़ बनीं। प्राथमिक स्रोतों के आधार पर यह समझाया गया है कि रेलवे ने किस तरह औपनिवेशिक शासन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियां
पुस्तक विमोचन समारोह में विभिन्न राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। इनमें दैनिक जागरण के आशुतोष शुक्ला, नवभारत टाइम्स के सुधीर मिश्रा, अमर उजाला के विजय त्रिपाठी, हिंदुस्तान टाइम्स के प्रांशु, इंडिया टुडे के आशीष मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य आलोक जौहरी समेत अनेक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन अस्थानंद पाठक ने किया, जबकि वरिष्ठ पत्रकार नंदिनी और प्रवक्ता डॉ. सुशील पांडे ने लेखक से संवाद किया।



