Raibareli -पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा अमर शहीद पंडित चन्द्र शेखर आजाद पार्क में पीपल, पाकड़ के पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल के प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि जिस प्रकार से विकास के नाम पर प्राकृतिक सम्पदा का दोहन किया जा रहा है, उससे प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इस समस्या के हल के लिए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया जाना अति आवश्यक है।
पूर्व डी0जी0सी0 ओ0पी0 यादव ने कहा कि पर्यावरण के विकृत रूप के लिए देष की सरकारें जिम्मेदार हैं, वृक्षारोपण के नाम पर कागजी खाना पूर्ति की जाती है। जल-जंगल, जमीन-पहाड़-जीवों को समाप्त को किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप इसका दंश आम आदमी को सहना पड़ रहा है।
गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश चौधरी एवं संचालन समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह यादव ने किया। गोष्ठी को उमानाथ पाल एडवोकेट, उमेश यादव एडवोकेट, संदीप यादव एडवोकेट, किसान नेता राम शरन यादव, अनुज बरवारी, अमित कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, शिक्षा विद् उमा शंकर चौधरी, अंकुर श्रीवास्तव आदि लोगों ने सम्बोधित किया।