
Bihar Election 2025. बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार की जोरदार शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। मुजफ्फरपुर की जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी वोट पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा – अगर आप नरेंद्र मोदी से कहेंगे कि वोट के लिए नाचो, तो वे मंच पर नाचेंगे।
राहुल गांधी ने इस रैली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा किया, जो महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने बिहार के गरीबों और पिछड़ों के साथ छल किया है।
छठ पूजा का जिक्र करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर व्यंग्य कसा – दिल्ली में लोग गंदी यमुना में छठ पूजा कर रहे थे, लेकिन नरेंद्र मोदी अपने लिए बने खास स्विमिंग पूल में नहा रहे थे। उनका बिहार या छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं, बस वोट से मतलब है।
रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राहुल बोले, नीतीश जी का चेहरा सिर्फ दिखाने के लिए है, रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास है। उन्हें सामाजिक न्याय की कोई परवाह नहीं है।
राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी का आरोप दोहराया और कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह बिहार में भी चुनाव चुराने की तैयारी कर रखी है। उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची से 66 लाख नाम हटाए गए हैं और जनता से महागठबंधन का साथ देने की अपील की।
यह भी पढें – Pratapgarh news: पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
आर्थिक मोर्चे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल बोले – नोटबंदी और जीएसटी ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी। आज मोबाइल पर लिखा है Made in China, हम चाहते हैं उस पर लिखा हो Made in Bihar।
बिहार को वैश्विक शिक्षा केंद्र बनाया जाएगा
उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार को वैश्विक शिक्षा केंद्र बनाया जाएगा और नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से विश्वस्तरीय संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा।
यह भी पढे़ं – Pratapgarh news: पुलिस ने टप्पेबाजी गिरोह का किया पर्दाफाश, 10 अभियुक्त गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड और चोरी का सामान बरामद
बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे – पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।



