
Punjab News- बाढ़ के बाद पंजाब के किसानों पर एक नई मुसीबत आ पड़ी है। दरअसल अब राज्य के कई जिलों में धान की फसल ‘चीनी वायरस’ की चपेट में आने लगी है। इस वायरस ने पकी हुई फसल को अपनी चपेट में लेकर बर्बाद कर दिया है। इस वायरस ने राज्य के 7 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, पठानकोट, मोहाली, मानसा, संगरूर और पटियाला जिलों में इस वायरस को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। इन जिलों में करीब 9 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है। दूसरी ओर कृषि विभाग के साथ-साथ पंजाब कृषि विश्वविद्यालय ( PAU ) के विशेषज्ञ इन जिलों का दौरा कर रहे हैं और वायरस से निपटने के प्रयास जारी हैं। विभाग की करीब 10 टीमें इन जिलों का दौरा कर प्रभावित किसानों से बातचीत कर रही हैं। बाढ़ का पानी जारी रहने से इस वायरस के और फैलने का भी खतरा है|