
Punjab Government Scheme: पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी शैक्षिक पहल की है। राज्य के 1700 से अधिक प्रतिभाशाली छात्रों को अब आईआईटी, एनआईटी और एम्स जैसी देश की शीर्ष संस्थाओं की प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह योजना सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर अवसर देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस पहल के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले थे। सरकारी स्कूलों के 265 छात्रों ने जेईई मेन्स, 45 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड और 847 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा सफलतापूर्वक पास की थी।
सरकार का लक्ष्य है कि आर्थिक संसाधनों की कमी किसी भी प्रतिभाशाली छात्र की सफलता में बाधा न बने और उन्हें देश की शीर्ष संस्थाओं तक पहुंचने का समान अवसर मिले।



