Pre-poll survey Bihar – नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव या प्रशांत किशोर? कौन बनेगा बिहार का CM? हैरान करने वाला सर्वे जारी

Pre-poll survey Bihar – बिहार चुनाव के लिए पार्टियों ने कमर कस ली है जल्द ही तारीखों का ऐलान होने वाला है. नेताओं के साथ जनता भी जोश में है और नए सर्वे को जनता का मूड मानें तो ये कहना गलत ना होगा कि इस बार लोग बदलाव के मूड में हैं. बिहार में किए गए नए सर्वे के मुताबिक लोग युवा चेहरे को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ये सर्वे जहां महागठबंधन के लिए राहत पहुंचा रहा है, वहीं NDA खेमे में टेंशन होना लाजमी है.

क्या कहते हैं सी-वोटर के प्री-पोल सर्वे?

सी-वोटर के प्री-पोल सर्वे के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज़्यादा 36 प्रतिशत लोगों ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त माना. तेजस्वी यादव के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर हैं, जिन्हें सर्वेक्षण के अनुसार, 23 प्रतिशत लोग बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं 16 प्रतिशत लोगों ने नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त माना, जबकि केवल 10 प्रतिशत ने लोजपा नेता चिराग पासवान को अपना पसंदीदा उम्मीदवार बताया. वहीं जबकि केवल 7 प्रतिशत ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार माना. गौरतलब है कि यह सर्वेक्षण सी-वोटर के जरिए सितंबर में किया गया था, ये सबसे ताज़ा आंकड़े हैं|

Show More

Related Articles

Back to top button