Prayagraj:कोरांव क्षेत्र के भगेसर गांव में संपन्न तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता

फाइनल मुकाबले में कोरांव की टीम ने वॉलीबाल क्लब तुलापुर (मिर्जापुर) को कड़े संघर्ष

Prayagraj:कोरांव क्षेत्र के भगेसर गांव में संपन्न तीन दिवसीय ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुशवाहा ट्रेडर्स कोरांव की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में कोरांव की टीम ने वॉलीबाल क्लब तुलापुर (मिर्जापुर) को कड़े संघर्ष में 2-1 सेट से हराया।

फाइनल का पहला सेट कोरांव ने 25-23 अंकों से जीता, जबकि दूसरा सेट तुलापुर ने 25-22 से अपने नाम किया। निर्णायक तीसरे सेट में कोरांव ने 28-26 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी और 21 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि हासिल की। वहीं उपविजेता टीम तुलापुर (मिर्जापुर) को 11 हजार रुपये की धनराशि दी गई।

प्रतियोगिता में प्रयागराज, लखनऊ, प्रतापगढ़, अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ और कौशांबी सहित 16 टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल दौर में कोरांव की टीम ने वाराणसी व लखनऊ को मात दी, जबकि तुलापुर ने अयोध्या और प्रतापगढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि आर.पी. शुक्ला (महासचिव, डीवीए प्रयागराज) ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। कोरांव टीम के कप्तान विवेक शुक्ला को “मैन ऑफ द मैच” और तुलापुर टीम के अभय त्रिपाठी को “मैन ऑफ द सीरीज” चुना गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अन्य खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कार दिए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक गंगाधर पांडेय ने की। इस अवसर पर राकेश कुमार, चंद्रिका प्रसाद, जीत नारायण मिश्रा, योगेश पांडेय, अमर मिश्रा, रजोल तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे। समापन पर आयोजन समिति की ओर से अखिलेश पांडेय ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Prayagraj:Read Also-Digital Arrest : सुप्रीम कोर्ट सख्त…राज्यों को भेजा नोटिस, सीबीआई जांच पर विचार

Show More

Related Articles

Back to top button