
Prayagraj News-मोहम्मद मुकर्रम रजा के हरफनमौला खेल (92 रन, 35 गेंद, छह चौके, 10 छक्के एवं 5.2-1-30-5) के दम पर शिवपुर क्लब वाराणसी ने शुआट्स क्लब प्रयागराज को 161 रन से हराकर सैयद असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये। एक अन्य मुकाबले में गोपाल दास क्लब ने हरिनाथ सिंह क्लब वाराणसी को पांच विकेट से हराया। मजीदिया इस्लामिया कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में शिवपुर क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन (मुकर्रम रजा 92, मोहम्मद अहमद 42, शिवम यादव 27, उत्कर्ष 21, समीर 3/62, अली 2/22, नादिर सफीर खान 2/24) बनाए। जवाब में शुआट्स क्लब की टीम 13.2 ओवर में 101 रन (शिवांश जायसवाल 39, सक्षम वर्मा 18, मुकर्रम रजा 5/30, रोहित पटेल 1/04, प्रवीण 1/27) पर सिमट गई। मुकर्रम रजा को यादगार हुसैनी इंटर कॉलेज के प्रबंधक गौहर काजमी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
मैच में शिशिर मेहरोत्रा व राहुल सिंह अम्पायर एवं अनूप कुमार शर्मा व आशीष भारतीय स्कोरर रहे।दौलत हुसैन मैदान पर टॉस हारकर पहले खेलते हुए हरिनाथ सिंह क्लब ने 25 ओवर में 124 रन (अथर्व शुक्ला 63, आदित्य सिंह 16, आर्यन श्रीवास्तव 4/28, विकास सिंह 3/04, पीयूष मौर्य अमन खान व कृष्ण यादव एक-एक विकेट) बनाए। जवाब में गोपाल दास क्लब ने 25.4 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन (अंकुश पांडेय 44 नाबाद, विकास सिंह 28, आशीष पाल 2/13, युवराज सिंह 2/23) बना लिए।
विकास सिंह को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व क्रिकेटर शमशेर अली ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में मोहम्मद नबी व मोहम्मद आरिफ अम्पायर एवं खुर्शीद अहमद व मोहम्मद सैफ स्कोरर रहे। बुधवार को दौलत हुसैन काॅलेज का मुकाबला हरिनाथ क्लब वाराणसी से दौलत हुसैन मैदान पर होगा।
Prayagraj News-Read Also-Sonbhadra News-अद्भुत और अलौकिक छठ घाटों से सजे अनपरा की सुंदरता को नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने अपने सोशल प्लेटफार्म पर साझा कर सबका ध्यान आकर्षित किया।



