
Prayagraj news: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक घर के बाहर बने शौचालय के सीवर टैंक में गिरने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। एक अन्य युवक, जो उन्हें बचाने गया था, उसे अस्पताल में उपचार के बाद बचा लिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जहरीली गैस से मौत की आशंका
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर, पुष्कर वर्मा ने बताया कि हंडिया के सैदाबाद निमहरा गांव निवासी धर्मराज यादव (50) अपने घर के बाहर बने शौचालय के सीवर टैंक का चैंबर खोलकर देख रहे थे, तभी वह अचानक अचेत होकर गिर गए। उन्हें बचाने के लिए उनका भतीजा विनय यादव (15) और एक पड़ोसी युवक डॉक्टर (एक व्यक्ति का नाम) भी टैंक में उतर गए और वे भी अचेत हो गए।
Prayagraj news: also read- Reduction in GST: अब 10 लाख तक सस्ती होंगी गाड़ियां, जानें नई कीमतें
पुलिस जांच और कार्रवाई
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां धर्मराज और विनय को गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर किया गया। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से ऐसा लग रहा है कि शौचालय टैंक में मौजूद जहरीली गैस की वजह से इन दोनों की मृत्यु हुई है। हालांकि, मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।