Prayagraj News: प्रयागराज में यश हॉस्पिटल–क्रिस्टल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न

Prayagraj News: दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ग्राउंड, नुरुल्ला रोड (गुड़िया तालाब के निकट) में आयोजित यश हॉस्पिटल–क्रिस्टल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल मैच में प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज विधानसभा सीट से विधायक एवं विधानसभा में उपमुख्य सचेतक (सपा) डॉ. आर. के. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन यश हॉस्पिटल के संचालक डॉ. ए. के. सक्सेना एवं जेब फरान द्वारा किया गया। डॉ. आर. के. वर्मा ने फाइनल मुकाबले में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। उन्होंने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Prayagraj news: बिहार जीत के बाद प्रयागराज पहुँचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बोले- सही मतदाता सूची ही भविष्य की मजबूत नींव;

इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार, मोनू पटेल, सपा युवजन सभा के महामंत्री सचिन पटेल, अनुराग वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश कुमार पटेल, प्रधान भगवतगंज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने अतिथियों का स्वागत किया और सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button