Prayagraj news: युवती की आत्महत्या में नामजद के बावजूद कार्रवाई नही कर रही शंकरगढ़ पुलिस

Prayagraj news: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर ट्रामा सेंटर से एनम की ट्रेनिंग कर रही एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था ।जिस पर परिजनों ने शंकरगढ़ थाना में युवती के प्रेमी द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते किन्हीं बातों को लेकर फांसी लगाने की लिखित शिकायत शंकर गढ़ थाना में की गई थी ।जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर लिया परंतु आज तक आरोपी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से कतरा रही है।परिजनों का आरोप है कि युवती के प्रेमी द्वारा शंकरगढ़ थाना पुलिस द्वारा मिलजुल कर साठगांठ कर ली गई है। नतीजन शंकरगढ़ थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने से आनाकानी करती नजर आ रही है।

परिजनों का आरोप है कि उनके द्वारा शंकरगढ़ थाने में युवती की आत्महत्या के संबंध में नामजद लिखित तहरीर दी गई थी। परंतु पुलिस ने नामजद रिपोर्ट न दर्ज करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर लिया। परंतु किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है। ज्ञात हो कि राज बहादुर निषाद की बेटी रंजीता निषाद उम्र 21 वर्ष एनम नर्सिंग का कोर्स शिवराजपुर ट्रामा सेंटर प्रयागराज से कर रही थी ,जो की शंकरगढ़ थाने के अंतर्गत आता है। शंकरगढ़ थाने के अंतर्गत बेनीपुर में अरुण कुमार के घर पर उसकी बेटी अकेली रह रही थी। इसी बीच रामसेवक निषाद पुत्र शिवबरन निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वा थाना कौशांबी जनपद कौशांबी से उसका प्रेम प्रसंग हो गया ।जिस पर उसके द्वारा प्रार्थी की पुत्री के साथ पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस पर रामसेवक निषाद जो कि गुजरात में रहकर नौकरी करता था टेलीफोन के माध्यम से प्रार्थी की पुत्री के साथ संपर्क में बराबर बना रहा ।गुजरात से नौकरी से वापस अपने घर आने पर प्रेमी ने प्रार्थी की पुत्री जो किराए के कमरे में रहती थी उसके कमरे में मिलने जुलने जाना शुरू कर दिया और मोटरसाइकिल में बैठाकर अपनी तमाम रिश्तेदारियों में भी ले जाता था।15 जुलाई को रामसेवक निषाद अपने मोबाइल नंबर 7041 127410 से उसकी पुत्री रंजीता निषाद के मोबाइल नंबर पर देर रात तक बातचीत करता रहा ।दोनों के बीच किसी बात को लेकर बात बिगड़ी और रात में ही रंजीता ने दुपट्टे से अपने ही किराए के कमरे में फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। दूसरे दिन मकान मालिक अरुण कुमार द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से करीब 12 बजे प्रार्थी की पुत्री की तबीयत खराब होने की बात कह कर सूचना दी गई। जबकि 1,30 बजे प्रार्थी के पहुंचने पर देखा की उसकी पुत्री फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान गवा चुकी है।

Prayagraj news: also read- Prayagraj news: एनयूजे प्रयागराज स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित करेगा शहीदों की स्मृति में विचार गोष्ठी

उक्त प्रकरण में युवती के पिता राज बहादुर निषाद द्वारा अपनी बेटी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के संबंध में युवती के प्रेमी रामसेवक निषाद पुत्र शिवबरन निषाद के खिलाफ नामजद तहरीर शंकरगढ़ थाने में दी गई ।प्रार्थी का आरोप है कि शंकरगढ़ पुलिस आरोपी के साथ साठ गांठ कर प्रकरण को पूरी तरह दबाने की फिराक में है। जिससे प्रार्थी आहत होकर दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है। प्रकरण में युवती के पिता राज बहादुर निषाद ने आईजी प्रयागराज से शंकरगढ़ पुलिस के कारनामों की जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button