
Prayagraj news: अमेरिका के अलबामा राज्य में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रयागराज जिले के करछना तहसील अंतर्गत डाभी गांव निवासी शिवांग मिश्रा ने इतिहास रच दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस टीम से चयनित शिवांग मिश्रा ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो रजत (सिल्वर) और एक कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक अपने नाम कर न केवल देश का नाम रोशन किया, बल्कि प्रयागराज को भी अंतरराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया।
अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, के तहत शिवांग का चयन वर्ल्ड पुलिस गेम्स के लिए हुआ था। यह प्रतियोगिता 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक अमेरिका के अलबामा में आयोजित हुई, जिसमें दुनिया के दर्जनों देशों से पुलिस और अग्निशमन बलों के खिलाड़ी शामिल हुए। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच शिवांग ने अपने दमदार प्रदर्शन से तीन पदक जीतकर भारत की झोली में गौरव डाला।
शिवांग मिश्रा का परिवार खेल और सेवा की समृद्ध परंपरा से जुड़ा है। उनके पिता श्री राम मिश्रा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में लम्बी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं, वहीं उनके बड़े भाई अमित मिश्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं और वर्तमान में प्रयागराज रेलवे में कार्यरत हैं। घर का वातावरण खेल और अनुशासन से भरा होने के कारण शिवांग ने बचपन से ही खेल को जीवन का आधार बनाया और अपने परिवार की इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय सफलता प्राप्त की।
उनकी इस गौरवशाली उपलब्धि की खबर जैसे ही उनके गांव डाभी पहुंची, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गांव में ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया गया, बच्चों और युवाओं ने तिरंगा लेकर शिवांग की जीत का स्वागत किया और जगह-जगह मिठाइयाँ बांटी गईं। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि शिवांग के प्रयागराज आगमन पर 9 जुलाई को एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
शिवांग के पिता श्री राम मिश्रा ने भावुक होकर कहा, “हमने हमेशा उसे अनुशासन और देश के लिए समर्पण सिखाया। आज उसका यह परिश्रम रंग लाया है, यह पूरे गांव की जीत है।” वहीं, उनके भाई अमित मिश्रा ने कहा, “शिवांग ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से गांव का युवा भी विश्व मंच पर तिरंगा फहरा सकता है।”
Prayagraj news: also read- Pratapgarh news: डॉ. करुण पाण्डेय ‘बिन्नू भैया’ बने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष, पूरे जनपद में खुशी की लहर
शिवांग की यह उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि वह हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखता है। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि खेल, सेवा और परिवारिक मूल्यों के समन्वय से भारत का भविष्य मजबूत हो सकता है।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज