
Prayagraj news: हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज में तिरंगा मेरी पहचान विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रचनात्मक एवं आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ पोस्टर का चयन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में अंशिका गुप्ता प्रथम, प्रिया मिश्रा द्वितीय, श्रेया शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे।क्षमा पांडेय एवं निधि को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।विजेता प्रतिभागियों को वार्षिकोत्सव पर पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
Prayagraj news: also read– Pratapgarh news: भाजपा ने कुंडा में निकाली तिरंगा यात्रा, कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्र- छात्राओं में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के समारोहक डॉ जंग बहादुर यादव,प्रो.रेखा वर्मा, डॉ स्वाति चौरसिया, डॉ माला श्रीवास्तव, डॉ प्रभात कुमार ओझा, डॉ यशवन्त यादव, डॉ अजय यादव का विशेष सहयोग रहा।