Prayagraj news: श्रावण मास व कानून-व्यवस्था को लेकर प्रयागराज पुलिस आयुक्त की अहम बैठक, दिये गए निर्देश

Prayagraj news: पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित त्रिवेणी सभागार में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में आगामी श्रावण मास एवं कानून-व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में रणनीति तय की गई। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी सहित अनेक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष निर्देश

  • थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि कांवड़ मार्गों पर बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था कराई जाए ताकि यातायात सुगम बना रहे और सुरक्षा बनी रहे।

  • कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाले ढ़ाबों, जलपान गृहों व प्रमुख स्थलों पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि सतर्क निगरानी रखी जा सके।

  • कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल और 112 वाहनों की तैनाती की जाए, तथा समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चेकिंग सुनिश्चित की जाए।

कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती

  • थाना प्रभारियों को प्रमुख मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त और चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

  • हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय अपराधियों की सूची को अपडेट कर उनके नियमित सत्यापन और निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया।

  • लूट, चैन स्नैचिंग, जुआ, सट्टा, सूदखोरी जैसे अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश, लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण हो।

महिला सुरक्षा को दी जाएगी प्राथमिकता

  • महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

  • पीड़ित महिला की शिकायतों को उच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध समाधान कराया जाए।

जनसुनवाई व शिकायतों के निस्तारण पर जोर

  • जनशिकायतों, IGRS पोर्टल, टोल फ्री नंबर-1090, डायल-112, और सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।

  • जनसुनवाई को प्रभावी बनाने पर भी विशेष बल दिया गया।

भू-माफिया और खनन माफियाओं पर सख्ती

  • भू-माफिया व खनन माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

Prayagraj news: also read- Share Market: धड़-धड़ाकर गिरे BSE के शेयर, SEBI के एक्शन का तगड़ा असर

लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण

  • लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता पर लेते हुए गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज 

Show More

Related Articles

Back to top button