
Prayagraj news: मंगलवार को 28 वीं अन्तर वाहिनी पीएसी,कबड्डी कलस्टर (कबड्डी,जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो ) प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह मुख्य अतिथि डॉ. संजीव गुप्ता ( आईपीएस) अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोनद्वारा वाहिनी परेड ग्राउंड पर किया गया। आगमन पर सेनानायक आयोजन सचिव मनीष कुमार शांडिल्य (आईपीएस) द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात समस्त टीमों की मार्च पास्ट की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर उत्कृष्ट ‘टर्नआउट के साथ संपन्न हुई। टीमों के ‘मार्च पास्ट’ द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए।
कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच 34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी बनाम 48 वीं पीएसी सोनभद्र के मध्य खेला गया जिसमें 34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच 37 वीं वाहिनी पीएसी कानपुर बनाम 4 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें 37 वीं वाहिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फेसिंग में 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर का दबदबा रहा तथा जिमनास्टिक में चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज का दबदबा रहा। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा समापन की घोषणा की गई।
Prayagraj news: also read- Pratapgarh news: प्रमोद तिवारी एक नाम नहीं ब्रांड हैं- डॉ.नीरज त्रिपाठी
कार्यक्रम के दौरान सेनानायक मनीष कुमार शांडिल्य, एसएसएफ सहायक सेनानायक प्रेम प्रकाश यादव, सैन्य सहायक राजकुमार यादव, सहायक सेनानायक ज्योत्सना मिश्रा , शिविरपाल रामाशीष यादव, एसएसएफ शिविरपाल केशवचंद्र राय, सूबेदार सैन्य सहायक विजय सिंह, आउटडोर प्रभारी प्रदीप सिंह, टीम मैनेजर मोहम्मद दिलाबर खान,सहायक एलपी प्रभारी विवेक यादव, क्युआरटी प्रभारी संतोष कुमार, मीडिया प्रभारी भानुप्रताप झा तथा वाहिनी के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज