
Prayagraj news: यूपी के प्रयागराज में चल रहे मिशन शक्ति अभियान को उस वक्त चोट पहुंची जब सोमवार को हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता पर साजिशन हमला किया गया। हमले में उनका सिर फट गया और हाथ में चोट आई है। नैनी के खरकौनी माधवपुर उपरहार निवासिनी घायल वकील प्रिया प्रजापति पुत्री स्व.भोलानाथ प्रजापति का आरोप है कि दबंग हमलावर उसके आवास के पीछे वाले उनके खाली प्लाट पर जबरन कब्जा करने की नीयत से मवेशी बांधा करते थे। जिससे चारों तरफ गोबर आदि फैला रहता है।
सोमवार को आरोपी उनके प्लाट पर जबरन कब्जा करने की योजना बनाई और बाउंड्री वॉल गिराने लगे। उनको पता चलते ही अधिवक्ता प्रिया प्रजापति मौके पर पहुंची और विरोध किया। तभी महिला अधिवक्ता पर घातक हमला किया गया। हमला ऐसे समय हुआ जब यूपी की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान का पांचवां चरण चला रही है। घायल अधिवक्ता ने सीएम योगी से न्याय मांगा है। उन्होंने नैनी थाने में हमलावरों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। पीड़िता अधिवक्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चार वर्षों से वकालत कर रही है। उनका कहना है कि सोमवार को सुबह करीब दस बजे उनके प्लाट (आराजी संख्या 122) पर गीता देवी पत्नी सविन्द्र नारायण, अरुण द्विवेदी, अजय कुमार द्विवेदी, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, कृष्णकांत द्विवेदी, कमलाकर द्विवेदी, श्रीकांत द्विवेदी पुत्रगण राधिका प्रसाद द्विवेदी व सुखेन्द्र नारायण द्विवेदी पुत्र राधिका प्रसाद द्विवेदी, देवनारायण यादव, केशरी लाल व कमलेश कुमार पुत्र स्व. मिम्मा निवासी दक्षिणी लोकपुर नैनी, पद्माकर द्विवेदी पुत्र सुखेंद्र नारायण, मनोज तिवारी पुत्र अज्ञात, विजय शंकर तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी पूराफतेह मोहम्मद नैनी एवं 15 अज्ञात लोग उनके प्लाट के शेष भाग पर जबरन निर्माण करा रहे थे।
Prayagraj news: also read- Parents beware children activities: बच्चों का समाज से कटना बन सकता है बड़ी मानसिक चुनौती, जानिए समाधान
इसका पता चलते ही अधिवक्ता प्रिया प्रजापति मौके पर बड़े पिता एवं माता व कुछ अधिवक्ता साथियों के साथ पहुंचकर निर्माण कार्य को रूकवाने का प्रयास किया तो विपक्षियों ने गाली बकते हुए उनपर लाठी एवं डंडे लेकर टूट पड़े। जान से मारने की नीयत से किए गए हमले में उनके सिर, पैर व कमर पर गम्भीर चोटें आयी है। हमले के दौरान स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद था। फिर भी दबंगों ने उन्हें जमीन पर गिराकर लाठी एवं डंडों से मारकर लहूलुहान कर दिया। उनका कपड़ा भी फाड़ने का प्रयास किया। इससे वह बहुत ही भयभीत एवं बेहोशी की हालत में हो गई। जाते-जाते दबंगों ने उनके बड़े पिताजी को धमकी दी कि हमें 25 लाख रुपये आज हर हाल में दे देना, वरना तुम्हें जान से मार देंगे। पीड़िता अधिवक्ता का कहना है कि सभी हमलावर शहर के जाने-माने भू माफिया प्रवृत्ति के लोग है। इन लोगों ने उनके अधिवक्ता साथियों के साथ भी दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज किया गया। उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए नैनी इंस्पेक्टर बृजकिशोर गौतम ने महिला वकील का मेडिकल कराया और सभी 14 नामजद और अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 191(2),115(2), 352, 351(2) एवं 109 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट—-घनश्याम शुक्ला